मोदी जी, अमित शाह और योगी में अंतर

मोदी जी, अमित शाह और योगी में अंतर

मोदी जी, अमित शाह जी और योगी जी इन तीनों का व्यक्तित्व आकर्षण व चर्चा का केंद्र रहता है।अतः इनके व्यवहारिक दृष्टिकोण में अंतर  रुचिकर लगेगा।

मोदी जी, अमित शाह और योगी में अंतर/difference (infographic)

नरेन्द्र दामोदरदास मोदी

  •  प्रत्येक कार्य में कुशलता व योग्यता का परिचय।
  • शत्रुओं देश के प्रति कठोर परंतु तर्क युक्त अतः दुश्मन डरते हैं पर सम्मान करते हैं।
  • देश की 90% जनता प्रेम, सम्मान और विश्वास करती है।
  • प्रभावी व संवेदनशील व्यक्ति।
  • ध्यये -सबका साथ सबका विकास।
  • सरल ,ओजस्वी व स्पष्ट वक्ता।
  • आदर्शवादी व आशावादी दृष्टिकोण।
  • मित्रों के प्रति प्रेम।

अमित शाह

  • प्रत्येक कार्य में चतुरता व व्यवस्थिता का परिचय।
  • शत्रुओं के प्रति कठोर अतः शत्रु इनसे  घृणा करते हैं।
  • देश की 90% जनता इन्हें शीघ्र कठोर निर्णय लेने वाले समझती है।
  • प्रभावी व व्यवहारिक व्यक्ति।
  • योजना -सबका साथ सबका विकास।
  • राजनीतिक व कूटनीतिक वक्ता।
  • पूंजीवादी व यथार्थ वादी दृष्टिकोण।
  • मित्रों के प्रति व्यवहार कुशल।

योगी आदित्यनाथ

  • प्रत्येक कार्य में समर्पण व दृढ़ता का परिचय।
  • शत्रु सेघृणा अतः शत्रु साजिश करते रहते हैं।
  • देश की 90% जनता इन्हें कठोर परिश्रमी और ईमानदार  मानती है।
  • प्रभावी व दृढ़ निश्चयात्मक व्यक्तित्व।
  • जिसका साथ उसका विकास बाकि बनो बुद्धिमान।
  • कटु वक्ता।
  • कर्तव्यनिष्ठ और तटस्थ दृष्टिकोण।
  • मित्रों के प्रति सरल व्यवहार।

कृपया इसे अन्यथा न लिया जाए।

difference मनोरंजक