कोरोना पर तुकबंदी

    • न डरो , न भागो , न घबराओ – हम नहीं है चीन की सरकार।
    • बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलो – कांटों  मे मत फिसलो।
    • मास्क धारण करो – आनंद करो।
    • हाथ साबुन से धोना – मित्रों को मत खोना।
    • दो गज की दूरी – प्रेम की कटेगी मजबूरी।
    • भीड़ से बचो – परिवार में बसों ।
    • सरल ,सादा आहार – जीवन का आधार।
  • कोरोना पर वार – करो व्यायाम, बनो तलवार।
    कोरोना(corona) तुकबंदी
    • जेब में रखो सैनिटाइजर व अतिरिक्त रूमाल – सफल होगा तुम्हारा व्यापार।
    • रखो आत्मविश्वास – हम सबको है, आपसे प्यार।
    • कोरोना वोरियर(warrior) का करो सम्मान – ये है अर्जित पुण्यो की सौगात।
    • देश पर करो नाज- बताओ यदि हो बीमार।
    • कोरोना आधारित नियमों का पालन करो – सदैव खुश रहो।
    • यदि हो जाए कोरोना आघात – तुरंत कराओ अपनी जांच।
  • जो देश(चीन) बाटे कोरोना – उसका करो बहिष्कार।
मनोरंजक