परीक्षा के दो चरण होते हैं पहला ऑनलाइन बहुविकल्पी परीक्षा और उसमें पास होने के बाद इंटरव्यू होता है। बैंक की परीक्षा में आने वाले विषय इस प्रकार से हैं-
- रीजनिंग (Reasoning)
- क्वालिटेटिव एप्टीट्यूड (Qualitative aptitude)
- कंप्यूटर नॉलेज (Computer knowledge)
- जनरल नॉलेज (G.K.)
- अंग्रेजी (English)
कैसे करें तैयारी
बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाने के लिए एनालिटिकल स्किल्स जल्द से जल्द केल्कुलेशन करने की क्षमता और कंम्प्युूटर ज्ञान बेहद जरूरी है। इन सभी चीजों की तैयारी करने के लिए आप पिछली साल का प्रशनपत्र देखकर निरंतर अभ्यास करें ।तैयारी करते समय ज्यादा ध्यान टाइम मैनेजमेंट यानी कितने समय में कितने सवाल हल करते हैं इसका अभ्यास करें। योजना बना कर पड़े कोचिंग सेंटर भी जा सकते हैं लेकिन सेल्फस्टडी पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। इंटरव्यू की तैयारी वैसे तो कोचिंग सेंटर में मॉक टेस्ट (Mock Test) के माध्यम से कराई जाती है लेकिन आप स्वयं अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए घर के सदस्यों के साथ अभ्यास कर सकते हैं।
सफलता का मूल मंत्र है अभ्यास इसलिए परीक्षा प्रणाली समझकर निरंतर अभ्यास करें।