” यथा दृष्टि तथा सृष्टि ” अर्थात जैसा तुम्हारा दृष्टिकोण ( जीवन के प्रति नजरिया ) होगा वैसा ही तुम्हारा संसार होगा ।
तुलसीदास जी ने भी कहा है “जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी ” यानि व्यक्ति के जैसे विचार होंगे उसके भाव(व्यवहार) उसी प्रकार का होगा। इससे सिद्ध होता है किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व की पहचान उसके दृष्टिकोण से होती है”दृष्टिकोण किसी घटना, विषय ,होनी-अनहोनी पर व्यक्ति विशेष का नजरिया, विचार, भाव तथा ग्रहण शीलता को दर्शाता है। ”
आइए जानें, विभिन्न दृष्टिकोण को दर्शाने वाली कुछ विशेषताएं-
आशावादी व्यक्ति/OPTIMISTIC
- सदैव सकारात्मक नजरिया
- धार्मिक प्रवृत्ति
- प्रसन्न चित रहना
- भविष्य को लेकर कोई चिंता नहीं
- कर्तव्य के प्रति उदासीन
यथार्थवादी व्यक्ति/REALISTIC
- सदैव सतर्क
- नवीनता की पक्षधर
- पर्यावरण के प्रति संवेदनशील
- व्यवहारिक व भविष्य के निर्माता
- कटु व स्पष्ट वक्ता
पूंजीवादी व्यक्ति/CAPITALIST
- आशावान व्यक्ति
- लाभ हानि के प्रति सतर्क
- साहसी व शीघ्र निर्णय लेने वाले
- भविष्य के प्रति चिंतित
- लालची , लोभी और कंजूस
षडयंत्र कर्ता व्यक्ति/CONSPIRACIST
- तनावग्रस्त रहते हैं
- ईर्ष्यालु चिड़चिड़े और उत्साहित
- दोषारोपण करने की आदत
- दूसरों का सम्मान नहीं करते
- नकारात्मक दृष्टिकोण
शुन्यवादी व्यक्ति/NIHILIST
- तटस्थ रहते हैं
- निर्णय शक्ति का अभाव होता है
- नकारात्मक विचार होते हैं
- पलायन की भावना होती है
- संवेदनशीलता का अभाव होता है
निराशावादी व्यक्ति/PESSIMISTIC
- अधिकतर नास्तिक होते हैं
- अति संवेदनशील होते हैं
- नकारात्मक विचार होते हैं
- भूतकाल में रहते हैं
- भविष्य की योजना नहीं बनाते
आदर्शवादी व्यक्ति/IDEALISTIC
- शांत प्रवृत्ति के होते हैं
- मेहनती व सच्चे होते हैं
- दृढ़ संकल्पी,विवेकवान और निष्ठावान होते हैं
- न्याय प्रिय और संस्कारी होते हैं
- भविष्य के निर्माता होते हैं
साम्यवादी व्यक्ति/COMMUNIST
- सीमित विचारधारा और रूढ़ीवादी होते हैं
- विशेष धर्म समुदाय के प्रति झुकाव
- पूंजीवाद के विरोधी
- सर्वहारा समाज के पक्षधर
- अन्य को महत्व न देना
कामुक व्यक्ति/SEXIST
- बुरी संगति में रहना
- यौन कृत्य में संलंग रहना
- निर्णय शक्ति का भाव
- इस प्रकार के व्यक्ति हंसमुख होते हैं
- भविष्य की चिंता न करना
अवसरवादी व्यक्ति/OPPORTUNISTIC
- चतुर व चालाक होते हैं
- शीघ्र निर्णय लेते हैं
- भरोसे लायक नहीं होते
- निष्ठा की कमी होती है
- भविष्य की अच्छी योजना बनाते हैं
Thank you for sharing your personal story on this topic. It helps me relate better.