व्यक्तित्व के निर्माण के कई सोपान होते हैं। व्यक्ति यदि अपनी क्षमता का सदुपयोग करें तथा अपने क्षेत्र में प्रेरणादायक स्रोत बन कर कार्य करें तो वही व्यक्ति प्रसिद्धि को प्राप्त करता है। हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो सामाजिक कार्यकर्ता है , परंतु समाज में उन्हें वह स्थान नही मिला जो मिलना चाहिए। अतः मीडिया को भी सिर्फ प्रसिद्ध लोगों को दिखाने के बजाय सामाजिक कार्यकर्ता, संगठन , सफल व्यवसायी, या किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने वाले लोगों को भी दिखाना चाहिए क्योंकि आम जनता के यही प्रेरणा स्रोत होते हैं। जो जमीन से उठकर कुछ बनते हैं।